पिनाहट,आगरा। थाना पिनाहट के गांव विप्रावली मे शुक्रवार को एक अदभुत नजारा देखने को मिला एक घर मे सांप और नेवले की घंटो तक लडाई चली जिसे देखने वालो को बडी भीड लगी रही। विप्रावली मे शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक घर मे तेज आवाज के सांप कोबरा सांप व नेवले आपस मे लड़ने लगे दोनो ही बडी गुस्से मे थे दोनो की ओर से तेज तेज आवाजें आ रही थी।आवाजें सुनकर लोग इकठ्ठे हो गये।लेकिन दोनो ही इतने गुस्से मे थे कि उनके ऊपर लोगो की भीड का कोई असर नही हुआ दोनो एक दूसरे को मारने के लिये लडते रहै कभी नेवला सांप पर हमला करता तो कभी सांप नेवले तो सांप अपने बचाव मे चारपाई पर जा बैठता लेकिन इस लडाई मे लड़ने वाला सांप भी साधारण सांप नही था करीब चार फीट लंबा कोबरा सांप था जो परास्त होने का नाम नही ले रहा था।तो नेवले भी हमले पर हमले को उतारू था।करीब दो घंटे तक चली इस लडाई मे कोबरा नेवले के हमले से घायल हो गया।वही दोनो ओर से प्राण घातक हमले देख लोगो ने लाठियो व शोर शराब कर दोनो को हटा दिया और लोगो के देखते देखते दोनो भाग गये।
विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment