Translate

Friday, May 5, 2017

योजनाओं के क्रियान्वयन में सही ढ़ग से जांचकर सत्यापन करते हुये आख्या दी जायेगी - जिलाधिकारी

योजनाओं के क्रियान्वयन में सही ढ़ग से जांचकर सत्यापन करते हुये आख्या दी जायेगी - जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर/राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में सत्यापनकर्ता कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांधी भवन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ।जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विकास कार्यक्रमों को लागू कराने के लिए लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विकास की धुरी हैं। यदि इनके द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में सही ढ़ग से जांचकर सत्यापन करते हुये आख्या दी जायेगी तो कोई समस्या नही आयेगी। इसलिये राशनकार्डो के सत्यापन में लगे सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सत्यापन करेे। उन्होंने कहा कि सत्यापन पूरी जिम्मेदारी और लगनशीलता से सही-सही करे। कोई भी गलत न होने पाये। जिलाधिकारी ने लेखपालो से कहा कि सबसे अधिक विवाद झगड़े जमीन को लेकर होते है। इसलिये वह जमीन के मामलो पर विशेष ध्यान दे। जिससे झगड़े न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक लेखपाल विरासत के मामले सही ढ़ग से समयान्र्तगत दर्ज करे और अपनी खसरा खतौनी सही कर लें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक तहसील में एक-एक हजार तालाबों की खुदाई कराई जायेगी। इससे जिले के सभी तालाबों की खुदाई हो जायेगी और सीमांकन होने पर कोई अतिक्रमण नही होगा। तालाबो के होने से बरसात का पानी उनमें रूकेगा और वाटर रिचार्ज भी होगा। तालाबो से गांवों को अच्छी पहचान मिलेगी। गर्मी में पशुओं को पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो सकेगी। मनरेगा से तालाबो की खुदाई होने पर गांव के लोगो को रोजगार भी मिलेगा। जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देश दिये कि वह किसानो के गेहूँ जिले में खुले गेहूँ क्रय केन्द्रो पर भिजवाने में पूरा सहयोग करे। किसानो को अवगत कराये कि गेहूँ क्रय केन्द्र पर गेहूँ बेचने पर उन्हें 1635 रूपये प्रति कुन्टल की दर से भुगतान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट में शिकायतों समस्याओं के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष खोला गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 05842-220017, 220018, 220019 है। इसके साथ-साथ वाॅट्सअप नम्बर 9140937438 जारी किया गया है। उक्त नम्बरो पर 24 घण्टे कर्मचारी आठ-आठ घण्टे की शिफ्ट में ड्यूटी करते हुये जनसमस्याओं को रजिस्टर पर अंकित सम्बन्धित विभागो को भेजकर उन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवो में जाये तो जनता को बताये कि वह अपनी समस्या/शिकायत उक्त नम्बरो पर दर्ज करा सकते है।इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा ने कहा कि सत्यापन के समय यह ध्यान रखे कि कोई अपात्र इस योजना का लाभ न लेने पाये और जो पात्र है वह छूटने भी न पाये। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों मंे 64 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 78 प्रतिशत लोगो को इस योजना से सतृप्त करना है। उक्त प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी सदर, जलालाबाद, पुवायां, कलान, तिलहर सहित जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

No comments: