फ़िरोज़ाबाद के टूंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के दीक्षित ने पल्स पोलियो की सांयकालीन समीक्षा बैठक ली और मोजूदा डाक्टरो who यूनिसेफ कर्मचारियों को दिए सख्तनिर्देश कार्यमे कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही बैठक में acmo डॉ ए के श्रीवास्तव ;डॉ एस के एस राना डॉ विनोद कुमार डॉ मुकेश कुमार डॉ के के गुप्ता सहित सभी जिले के डिप्टी cmo और डीटीओ सेक्टर प्रभारी who के एस एम ओ डॉ जे सीलन सहित टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment