Translate

Friday, April 28, 2017

फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने हेलमेट धारण करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा योगदान के लिए सभी को मेरा "सल्यूट"

फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने हेलमेट धारण करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा योगदान के लिए सभी को मेरा "सल्यूट"

NO HELMET NO PETROL की मुहिम के तहत फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय पर किया औचक निरीक्षण,जिसमे सभी पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों पर हेलमेट उपलब्ध मिला जिस पर एसएसपी ने ख़ुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि सभी लोग हेलमेट धारण करने के लिए प्रतिबद्ध है "NO HELMET-NO PETROL" की हम सभी की यह जीवन रक्षक पहल सफ़लता की तरफ गतिमान है इस मुहिम में एक भी पल का योगदान देने वाले सभी "टीम मेट्स" को मेरा "सल्यूट" ।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: