Translate

Saturday, April 15, 2017

पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता को राष्ट्रीय जनता पार्टी एस कभी बर्दास्त नही करेगी

राष्ट्रीय जनता पार्टी एस की एक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व सचिव और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेशित करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ ही रही अभद्रता को राष्ट्रीय जनता पार्टी एस कभी बर्दास्त नही करेगी हाल ही में शाहजहाँपुर से प्रकाशित समाचार पत्र अक्रॉस टाइम्स के सम्पादक को किसी कुचक्र में फ़साने की साजिश के तहत कुछ माह से ट्रस्ट व एन०जी०ओ तथा एक महिला द्वारा फेसबुक पर अभद्र व अश्लील पोस्ट कर नीचता का काम जिसने भी किया है उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाये इसके लिए राष्ट्रीय जनता पार्टी एस हर जिले में प्रेस वार्ता तथा ज्ञापन देगी जब तक आरोपी पकड़ा नही जाता पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि आधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर प्रेस वार्ता व  ज्ञापन में सफल बनायें

No comments: