नाबालिग से बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना.......
शाहजहांपुर! थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम विकरनपुर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग आमना पुत्री मरहूम जाहिद को लगभग दो माह पूर्व गांव के ही अब्दुल, इमरान, जुल्फेकार व शोएव ने दबंगई के चलते जबरदस्ती घर से उठाकर बारी बारी से कई दिन तक बालात्कार किया जिसकी रिपोर्ट थाना तिलहर में धारा 363,366,376 व पास्को एक्ट के तहत दर्ज की गई जिसमे पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये नाबालिग की विधवा मां ने तिलहर थाने के कई चक्कर काटे पर वहां की पुलिस ने एक न सुनी तब कुछ दिन पूर्व उसने पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लिखित शिकायती पत्र दिया पर वहां से एक आसवासन देकर टरका दिया । जिससे क्षुब्ध होकर विधवा अपनी नाबालिग पुत्री व परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देकर बैठ गई पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंगई के चलते राजीनामें का दबाव बना रहे हैं और जल्द ही पुलिस ने बालात्कारियों को गिरफ्तार नहीं की, तो आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं!
No comments:
Post a Comment