मोहम्मदी - नगर मे स्थित शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय पर शैक्षिक संगोष्ठी व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अब सत्ता परिवर्तन के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी शिक्षा को लेकर काफी गम्भीर है ।शिक्षक समाज सुधारक के रूप मे नई दिशा देते है ।आपके ऊपर समाज की नजर रहती है तथा भारत राष्ट्र निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।जो शिक्षक समय से विघालय नही पहुॅच रहे वो अपने सुधार कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से जो शिक्षा के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे है ।उनको प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा ।वरिष्ठ एवीआरसी सुभाष शुक्ला ने बाल शिक्षा अधिनियम 2009 पर प्रकाश डालते हुए नवीन नामांकन कराने पर जोर दिया ।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, उच्चप्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनीत कुमार शुक्ला, एबीआरसी ताजीम अहमद,एबीआरसी योगेश वर्मा , भाजपा के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,दिनेश गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक अध्यापकगण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शचीचन्द्र दीक्षित ने किया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, April 17, 2017
बीआरसी कार्यालय पर शैक्षिक संगोष्ठी व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment