21 मई को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस
शाहजहाँपुर/ जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देश के क्रम में 21 मई को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस लखनऊ में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में 15 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिको को भाग लेने के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि उक्त कार्यक्रम में अपने जनपद से छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर लें। चिन्हित छात्र-छात्राओं को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को लखनऊ को प्रतिभाग हेतु भेजें। जिलाधिकारी ने कहा है कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस लखनऊ के साथ-साथ जनपद स्तर पर उक्त तिथि को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जायेगा। जिसमें जनपद स्तर पर 15 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिको को प्रतिभाग हेतु अपेक्षा की है। जिलाधिकारी ने योग दिवस पर समुचित व्यवस्थाओं के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये है कि समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment