Translate

Sunday, April 23, 2017

जिला अस्पताल को मिली दो आधुनिक जीवन प्रणाली युक्त एम्बुलेंस

जिला अस्पताल को मिली दो आधुनिक जीवन प्रणाली युक्त एम्बुलेंस 



शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा जनपद शाहजहाँपुर के जिला अस्पताल के लिये दी गई दो आधुनिक जीवन प्रणाली युक्त  एम्बुलेंस का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मा0 मंत्री जी श्री खन्ना ने कहा कि यह दो एम्बुलेंस समस्त चिकित्सीय आधुनिक उपकरण सुविधाओं से लेस है। यह एम्बुलेंस जिला अस्पताल पर तैनात रहेगी। जो मरीज गम्भीर स्थिति में होगें और जिस मरीज को बाहर रिफर किया जायेगा। ऐसे मरीजो को को निःशुल्क ले जानें में यह एम्बुलेंस प्रयोग में लाई जायेगी। इस एम्बुलेंस से बहुत ही मरीजो को इमरजंेसी सुविधायें मिल सकेगी। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

No comments: