Translate

Wednesday, April 26, 2017

दबंगों से मिलकर घटना झुठलाने में जुटी पुलिस

पत्रकार के घर पर हुए हमले में पुलिस कर रही है  !
(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों से मिलकर घटना झुठलाने में जुटी पुलिस
=============
खीरो पुलिस का कारनामा?
================
रायबरेली,खीरो थाना क्षेत्र के पाहो गांव में DNA के जिला संवाददाता अनुज अवस्थी के घर पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पड़ोस के ही कुछ दंबग लोग जमीन हथियाने को लेकर पहले घर में घुसे फिर मारपीट की और जब मन नही भरा तो पथराव कर दिया यही नहीं दबंगों ने छत पर लगे पानी निकासी के लिए पनारा जिसे फावड़े से काट कर फेंक दिया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहले तो कानून का खौफ दिखाकर कर दंबगो पर कार्यवाही की बात की लेकिन जैसे ही शाम हूई वैसे पुलिस पूरी घटना को ही भूल गई संमभावता : पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नही किया है अब पुलिस घटना को क्यो झुठलाने मे लगी है यह तो वही जाने लेकिन पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने खीरो थानेदार को मौके पर पहुँच कर जांच का निर्देश दिया है,पत्रकार अनुज अवस्थी के मुताबिक वह रायबरेली शहर मे रहते हैं सोमवार की सुबह उन्हें पडोसियो ने फोन पर सूचना दिया की बगल के ही प्रशांत उर्फ़ मुनन बाजपेई अपने कुछ अग्यात साथियो के साथ तुम्हारे घर मे घुस कर भाई और भाभी को पीट रहे हैं जिसके बाद उन्होने 100 नंबर पर सूचना दी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर कर घटना क्रम से अवगत कराया जिस पर एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष खीरो को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया,बताया जाता है कि. एसओ अपनी टीम के साथ पहुचे और घटना क्रम की पड़ताल की जहां उन्हें तोड़फोड़ हूई दिखी जबरन डाले गये ईट के अध्धे भी पुलिस को मिले,जिस पर एसओ ने मारपीट बलवा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात भी कही लेकिन पीडित पत्रकार के परिवार के मुताबिक पुलिस अब उल्टा पीडित परिवार पर ही दबाव बनाने के साथ साथ घटना झुठलाने मे लगी हुई है फिरहाल दिन दहाडे घर में घुस कर दहशत पैदा करना मारपीट छत पर चढ़ कर फावड़े से पनारा काट देना एक महिला को गिरा कर पिटाई करना आदि गांव मे चर्चा का विषय बना हुआ है

No comments: