Translate

Wednesday, April 19, 2017

बीते दो दिन पूर्व तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले में परिजनों से मिले, जाना हाल

*** कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुँचे नगला विष्णू *****

****बीते दो दिन पूर्व तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले में परिजनों से मिले, जाना हाल****

यूपी के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल जिले में हर एक के दुःख दर्द में पूरी तरह सक्रिय है। बीते दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से तीन नवजात की मौत के मामले में वे नगला विष्णु पहुँच गए है और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही दोषी चिकित्सकों की जांच कराकर कार्यवाही कराने की बात भी कही। अभी वही मौजूद है।
------//--------//-----
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नम्बर,  9917086925

No comments: