Translate

Thursday, April 27, 2017

बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है

मोहम्मदी - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौधनिया व साहबगंज ग्रन्ट अबैध कच्ची शराब के कारोबार के मामले मे काफी प्रसिद्ध हो चुके है ।मोहम्मदी मे फुटकर विक्रेताओ सहित पास पडोस के दर्जनो गाॅवो मे यहीं से शराब की आपूर्ति की जाती है ऐसा लोगो का मानना है ।यहाॅ के निवासियो का ज्यादा हिस्सा इस अवैध कारोबार से ही जुडा है ।आए दिन पुलिस एवं आबकारी विभाग के लोगो द्वारा छापामार कार्यवाही की जाती है ।सैकडो लोगो पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा न्यायालय मे चल रहा है ।ऐसे ही एक वारंटी  की तलाश मे  पाॅच दिन पूर्व पुलिस ने छापामार  कार्यवाही की थी  ।इस मामले की जानकारी जब विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ को दी गयी तब विधायक जी ने विबाद की स्थिति न होने पाए इस को संज्ञान मे लेते हुए गाॅव मे खुली बैठक बुलाकर नरमी व शक्त रूख अपनाते हुए कहा कि कितने शर्म की बात है कि आज बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है ।जो लोग इस धन्धे से जुडे है उनको इसको बन्द करदेना चाहिए ।महिलाओ को इस कच्ची शराब के धन्धे को बंद कराने मे आगे आना चाहिए ।विधायक जी ने यह भी कहा कि अगर आपलोग इस धन्धे को छोडकर हमारे पास आते है तो हम आपको विश्वास दिलाते है कि आपके गाॅव मे विकास कराने मे कोई कोर कसर नही छोडेगे ।इसके बाद किसी निर्दोष का उत्पीडन नही किया जाएगा ।वही कोतवाली प्रभारी ने गाॅव के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपलोग इस गैर कानूनी कृत्य को रोकने मे  पुलिस का सहयोग करे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: