*****डीएम-एसएसपी ने दिया जागरूकता सन्देश******
*****नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान रैली का किया शुभारम्भ******
*****डीएम-एसएसपी ने बाइक पर बैठ खुद पहना हेलमेट*****
*****कहा-खुद सुरक्षित रहेंगे तो सफ़र भी सुरक्षित होगा******
डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने आज नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का शुभारम्भ किया। एसएसपी ने खुद बाइक पर बैठ सबसे पहले अपने ऊपर यह नियम लागू किया तो डीएम नेहा शर्मा ने भी बाइक पर पीछे बैठ हेलमेट पहना। इस प्रकार दोनों सक्रिय अधिकारीयो ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस नई पहल को अपनी ओर से खुद शुभारम्भ कर एक नया सन्देश दिया। अन्य अधिकारीयो व् लोगो ने भी रैली में बाइक पर हेलमेट लगाकर इस सन्देश को पंख लगाए। अब 24 अप्रैल से यह मुहिम पूरी तरह शुरू कराने के अभियान चलेगा। डीएम नेहा शर्मा ने कहा सोचो अगर सब बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे तो यातायात व्यवस्था कितनी अच्छी होगी। हेलमेट का प्रयोग करने वाले की भी सुरक्षा होगी। एसएसपी अजय कुमार ने कहा सभी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और जो लोग पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के पहुचेंगे उनको पेट्रोल नहीं दी जायेगी। यह एक सराहनीय पहल है। सभी को इस ओर जागरूकता दिखानी चाहिए
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
No comments:
Post a Comment