Translate

Friday, April 28, 2017

8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया

8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया


 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नागरपाल के बगल में 8 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि 7.19 ग 8.69 मीटर बन रहे उक्त भवन की गुणवत्ता अच्छी है। भवन के छत की ऊंचाई भी अच्छी  रखी गई है। भवन में बड़े कक्ष के साथ-साथ किचन एवं कक्ष भी बन रहा है। सामने बरामदा भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता से भवन निर्मित होने पर भवन अधिक वर्षो तक चलता है। उन्होंने स्कूल में पड़ रहे बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी की। कक्षा-5 की अंशिका से उसकी पढ़ाई एवं भविष्य में क्या बनेगी उसकी जानकारी करते हुये उसे उत्साहित किया।जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ग्राम सुजातपुर में पहंुचकर ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के शिक्षको द्वारा स्वंय अपनी धनराशि लगाकर आकर्षित एवं सुन्दर ढ़ग से बनवाये गये विद्यालय व 3 लाख रूपये की लागत से बनाये गये 200 मीटर की बाउन्ड्रीवाल एवं गेट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि स्कूल के अध्यापको ने अपने वेतन से धनराशि 46 हजार रूपये इक्ठ्ठा कर दीवारो पर पुट्टी एवं सुन्दर ढ़ग से रंगीन पुताई की गई है। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं शिक्षको की प्रंसशा करते हुये कहा कि जिस तरह स्कूल को आकर्षक बनाया गया है। उसी तरह बच्चों की पढ़ाई भी आकर्षक होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने कक्षा 5 की छात्रा रश्मि एवं आन्सी से अग्रेजी में कुछ सुनाने को कहा तो दोनो बच्चियों ने अग्रेजी में निबन्ध व स्वंय का परिचय दिया। इसपर खुश होकर जिलाधिकारी दोनो बच्चियों को पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक शुक्ला द्वारा किये गये कार्य की जिलाधिकारी ने प्रसंशा की। ग्राम प्रधान ने गांव में पंचायतघर की मांग की। उक्त विद्यालय में विद्युत न होने पर जिलाधिकारी ने होने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को विद्युत सही कराने हेतु निर्देश दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा, ग्राम प्रधान, आदि उपस्थित रहें

No comments: