Translate

Monday, April 3, 2017

तिलहर में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत खोले गेहूँ क्रय केन्द्रो एवं मण्डी समिति की स्थिति का किया निरीक्षण

तिलहर में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत खोले गेहूँ क्रय केन्द्रो एवं मण्डी समिति की स्थिति का किया निरीक्षण


 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रमेश कुमार भारती के साथ मण्डी समिति तिलहर में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत खोले गये गेहूँ क्रय केन्द्रो एवं मण्डी समिति की स्थिति का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि खाद्य एवं विपणन विभाग का केन्द्र खोला गया है। जिसमें 10 हजार बोरे तथा पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने केन्द्र प्रभारी धर्मवीर सिंह से गेहूँ क्रय की जानकारी की तो पाया कि बन्थरा के एक किसान जसविन्दर सिंह आये थे जिनके गेहूँ में 13.7 प्रतिशत नमी पाई गयी। तीन किसान और गेहूँ बेचने हेतु वार्ता करने आये थे। उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम का भी क्रय केन्द्र खुला था। किन्तु कोई अभी खरीद नही हुई है। एफ0सी0आई0 का केन्द्र खुला था जिसमें किसान लालसिंह से 200 कुन्टल 12 प्रतिशत नमी का गेहूँ खरीदा जा रहा था। जिलाधिकारी ने मण्डी समिति के निरीक्षण मे पाया कि मण्डी के चबूतरो पर आढ़तियों/व्यापारियों द्वारा पूरी तरह बांस की फन्टी लगाकर अतिक्रमण किया गया है। सभी प्लेटफार्मो पर कब्जा होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित आढ़तियों/व्यापारियों को कड़े निर्देश दिये कि वह आज ही शाम तक सभी चबूतरे खाली कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मण्डी समितियों के प्लेटफार्म, किसानो की उपज/गेहूँ रखने के लिये है। उक्त स्थान पर किसान अपनी फसल लाकर रखेगेे और वहीं नीलामी होगी। जो भी क्रय ऐजेन्सी किसानो का गेहूँ खरीदेगी वह उन्हें नियमानुसार भुगतान करते हुये गेहूँ का उठान करेगें। उन्होंने कहा कि किसान अपना गेहूँ सड़को पर न डाले वह प्लेटफार्मो पर रखे। गुप्ता ट्रेडिग कम्पनी तिलहर के विक्की गुप्ता द्वारा चबूतरे पर अवैध कब्जा करने पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि वह आज ही अपना सामान हटा लें। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कई दिन पूर्व सभी मण्डी समितियों के सचिवों/उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वह चबूतरो को खाली करायें। उन्होंने मण्डी की गन्दगी देखकर मण्डी सहायक व मण्डी के कर्मचारी को कड़े निर्देश दिये कि पूरी मण्डी अच्छी तरह से साफ करायें। मण्डी के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर सब्जी आढ़तियों का कब्जा पाया गया। जिलाधिकारी ने समस्त आढ़तियों/दुकानदारो को निर्देश दिये कि वह आज ही पूरा प्लेटफार्म खाली कर दें। उन्होंने कहा कि खाली प्लेटफार्म पर किसानो द्वारा अपनी लाई गई सब्जी रखकर नीलामी के माध्यम से बेंची जायेगी।



 


No comments: