विधिक साक्षरता शिविर एक मई को
शाहजहाँपुर/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आसिफ इकबाल रिजवी ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये है कि एक मई को अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर असगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको के लिये अधिकारो के सम्बन्ध में मुख्य रूप से त्पहीज व िमउचसवलउमदजए स्ंइवनत संूेए त्पहीज व िनदवतहंदप्रमक संइवनतमतेए उपदपउनउ ूंहमे ।बजए ूवताउंद बवउचमदेंजपवद ।बज के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाय।उन्होंने बताया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उक्त दिवस पर गांधी भवन टाउन हाल में एक मई को समय दोपहर 2.15 बजे एक शिविर लगाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment