Translate

Tuesday, April 25, 2017

कैम्प में अधिक से अधिक वृद्धजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठाये

   कैम्प में अधिक से अधिक वृद्धजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठाये

शाहजहाँपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आसिफ इकबाल रिजवी ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 9 नवम्बर 2016 को नालसा (वृद्ध नागरिको को विधिक सहायता) स्कीम 2016 निर्गत की गई है, जिसके परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा इस प्राधिकरण को वृद्ध व्यक्तियों के लिये स्वास्थ्य चिकित्सा व नेत्र चिकित्सा कैम्प चिकित्सा विभाग के समन्वय से आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में सिविल न्यायालय शाहजहाँपुर में प्रत्येक कार्य दिवस में काफी संख्या में वृद्ध वादकारी, अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण आते-जाते है। इसके अतिरिक्त न्यायालय के आस-पास कुछ रिहायशी इलाके भी है। इन सभी तथ्यों को दृष्टिगत इस प्राधिकरण द्वारा सिविल न्यायालय शाहजहाँपुर में दिनांक 28.04.2017 को प्रातः 10.15 बजे से सांय 4.00 बजे तक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपील की है कि दिनांक 28.04.2017 को सिविल न्यायालय परिसर शाहजहाँपुर में आयोजित होने वाले उक्त कैम्प में अधिक से अधिक वृद्धजन आकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कराकर लाभ उठायें।


No comments: