मोहम्मदी खीरी -नगर के राधाकृष्ण विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज बरवर रोड मोहम्मदी खीरी मे बैसाखी का उत्सव मनाया गया । जिसमे रंग बिरंगे परिधान मे आये बच्चो को उत्सव के महत्त्व के बारे मे बताया गया ।इस अवसर पर बच्चो ने बालनृत्य प्रस्तुत किया ।विद्यालय के संरक्षक महान्त श्री रामभजनदास जी ने बताया कि किसान फसल काट लेने के बाद नये साल की खुशिया मनाते है।बैसाखी शब्द बैसाख से बना है ।इसी दिन 13 अप्रैल 1699 को दसबे गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी ।
*** अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ****
अनन्तराम जी,
शिक्षक -
ओमप्रकाश जी, अरविंद जी, सुनील जी, अभिषेक जी, अवधेश जी, अपिल सिंह जी, कान्ती जी, पल्लवी जी, ज्योति जी, सपना जी, संध्या जी, रेखा जी ।
व कर्मचारी -
दिनेश कुमार
लीला वती आदि उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, April 17, 2017
राधाकृष्ण विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज बरवर रोड मोहम्मदी खीरी मे बैसाखी का उत्सव मनाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment