Translate

Wednesday, April 19, 2017

परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही

मोहम्मदी - परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही है ।मोहम्मदी से लखनऊ जाने वाली बसो की स्थिति जो पहले थी वही आज भी बनी हुई है ।इन बसो की आयु सीमा लगभग पूरी हो चुकी है ।आए दिन रास्ते मे बसो मे खराबी आजाना आम बात हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पडता है ।इन बसो के चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार होता नही दे रहा है ।इस संदर्भ मे विधायाक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ बात की तो उन्होने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही देखने को मिलेगा ।नगर वासियो का कहना है कि एक बस अतिरिक्त मे होनी चाहिए जो मोहमदी से दस बजे लखनऊ  के लिए जाए तथा शाम पाॅच बजे लखनऊ से बापसी करे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: