कार्यालय मे कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू
--------------------------------------------------------------------------------
शाहजहाँपुर-बाल विकास परियोजना ददरौल कार्यालय मे कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू होकर योगी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है उन्हे न तो शासन के निर्देशों का डर है न ही उच्च अधिकारियों का डर है शनिवार समय लगभग ११.३० बजे का है जब बाल विकास परियोजना ददरौल गया तो वहां केवल बाबू व चपरासी मौजूद मिले जब अन्य कर्मचारियों के बारे मे जानकारी चाही तो बताया कि सुपरवाइजर सुधा सिंह १० -४-१७ से १२ -१३ तक छुट्टी पर है लेकिन उनकी हाजिरी ११ व १५-४-१७ को रजिस्टर मे एडवांस में लगी थी तथा दो अन्य सुपरवाइजर बगैर छुट्टी लिये गैर हाजिर थीं जब इस बारे में सी डी पी ओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा से फोन पर बात चीत की तो उन्होने बताया कि मैं उन्ही के सेन्टरों का निरीक्षण कर रहा हूं एडवांस हाजिरी के बारे मे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिये लिखेंगे तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री से फोन पर जानकारी की तो उन्होने कहा मेरे संज्ञान मे नही है तथा बाबू से फोन पर वार्ता कर सत्यता जानी तथा बाबू से रजिस्टर मंगवाकर निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी ।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, April 17, 2017
कार्यालय मे कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment