जिला सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक बन्धुओं से परिचय करते हुये उनके विषय में जानकारी प्राप्त करते हुये उनकी समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण कराने के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये। उक्त अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विगत बैठक दिसम्बर 2016 में दिनांक 17.12.2016 को आयोजित हुई जिसमें सैनिक बन्धुओं के शस्त्र लाईसेस पंजीकरण एवं नवीनीकरण आदि की समस्यायें बैठक में रखी गई थी। किन्तु विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 का चुनाव होने के कारण अगली बैठक नही हो पाई। जिलाधिकारी बैठक में सैनिक बन्धुओं की समस्या सुनते हुये कहा कि यदि सैनिक बन्धुओं को अगर कोई परेशानी या शिकायत हैं तो वह हमसे 10 से 12 बजे के बीच कभी मिल सकते है। मैं उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिये हमेशा तत्पर हूँ।अवसर पर जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस के विषय में सभी सैनिक बन्धुओ से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिन सैनिक बन्धुओं का यू0आई0एन0 नम्बर जनरेट है। वही लाइसेंस वैध माने जायेगे। उन्होंने सभी सैनिक बन्धुओ से अपील की कि वे अपना यू0आई0एन0 नम्बर जनरेट करा लें। अन्यथा उनका लाइसेंस अवैध माना जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि सम्बन्धित बैठक में सम्बन्धित अधिकारी का उपस्थित होना अतिआवश्यक है। कुछ सैनिक बन्धु ने अपनी शिकायत रखी जिसपर जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओ को सुनते हुये उक्त समस्या का निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दियें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment