Translate

Sunday, April 23, 2017

बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नही होता

मोहम्मदी - प्रदेश सरकार जहाॅ  गरीब ग्रामीणो को योजनाओ का लाभ देने की बात कर रही है वही विकास खण्ड मोहम्मदी सहित जिले की लगभग सभी ग्राम पंचायतो मे आवास , शौचालय ,  समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मिलने  वाली पेंशन आदि योजनाओ का लाभ पात्रो को मिलने के लिए उसकी कीमत के हिसाब से सुविधा शुल्क देना होता है तब जाकर उस योजना का लाभ पात्र को मिल पाता है ।  ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी पर अधिकारियो ने सख्त प्रतिक्रिया दी है ।एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा ,  रामपुर मिश्र बहादुर नगर , अली नगर  , भोगियापुर, बरखेरा कला, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का बिषय हो सकता है ।ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: