Translate

Tuesday, April 25, 2017

रेलवे प्लेटफार्म की पेय जल व्यवस्था ध्वस्त, प्रशासन मौन

रेलवे प्लेटफार्म की पेय जल व्यवस्था ध्वस्त, प्रशासन मौ

  • साफ़ सफाई में लाखों लीटर पानी खर्च कर रहा रेल प्रशासन परन्तु यात्रियों के लिए पेय जल व्यवस्था करने में विफल जिस कारण यात्री पीने के पानी के लिए कर रहे त्राहि-त्राहि
  • जब अक्रॉस टाइम्स के संवाददाता ने इस बाबत जानकारी जुटानी चाही तो प्लेटफार्म पर मौजूदा हालत ने रेल प्रशासन की पोल ही खोल दी कि यात्री किस तरह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं

सूबे के जनपद शाहजहांपुर में रेल प्रशाशन की आंखों पर पट्टियां पड़ी हुई हैं इस भीषण गर्मी में जहाँ पशु पक्षी पानी के लिए परेशांन हैं वहीँ दूसरी और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2,3 पर अधिकांशतः रेलवे द्वारा पेय जल व्यवस्था के लिए बनायीं गयी तमाम टंकिया सूखे की गिरफ्त में हैं,जिसकी वजह से प्रतिदिन लाखों की तादाद में यात्रियों को पीने वाले पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा साथ ही स्टेशन पर वेंडरों की संख्या में तेजी से इजाफा तो हो रहा है पर क्या इन वेंडरों का रिकॉर्ड रेल प्रशाशन के पास है भी अथवा नहीं क्यों की 2 तरीके के वेंडर प्लेटफार्म पर दिखाई देते है कुछ के पास तो बैच है कुछ के पास नहीं, जो कि रेल प्रशाशन के लिए कई सवालिया प्रश्न खड़े करते है परन्तु रेल प्रशाशन मौनी अमावस्या की तरह मौन ही दिखाई दे रहा है .......

 

 

No comments: