Translate

Wednesday, April 19, 2017

तालाब अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रह

मोहम्मदी  -विकास खण्ड के अन्तर्गत लाखों रूपये खर्च कर विकसित किये गये माॅडल तालाब अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे हैं।हालत यह है कि तालाबों में पानी कि जगह धूल उङ रही है।गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पशु पक्षी दर दर भटकने को विवश हैं।हालांकि सूखे तालाबों में पानी भरवाए जाने की कवायद प्रशासन ने शुरू की है।तालाबों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है,यह कवायद कब अंजाम तक पहुंचेगी कहा नहीं जा सकता।कुछ गिने चुने तालाबों को छोङकर शेष में पानी की झलक तक देखने को नहीं मिल रही है।नहरों का हाल भी वैसा ही है।पानी की किल्लत से पशु पक्षी दर दर भटकने को विवश हैं।एक ओर जहाॅ भीषण गर्मी की मार से आमजन व किसान परेशान है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओ का लाभ भी गरीब किसानो को नही मिल पा रहा है ।विकास खण्ड के अंतर्गत जो योजनाए सरकार द्वारा दी गयी है उनका भी लाभ किसानो को नही मिल पा रहा है विना सुविधा शुल्क के वोरिंग आदि के लिए भी कई चक्कर काटने पडते है  ।किसानो के हित मे जो भी योजनाए सरकार द्वारा चलाई जा रही उसकी सही जानकारी किसानो तक नही पहुॅच पाती है ।जिसके चलते पात्र किसानो को उस योजना का लाभ नही मिल पाता है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: