Translate

Sunday, April 23, 2017

गांधी भवन प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित भा0ज0पा0 विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन

गांधी भवन प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित भा0ज0पा0 विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन



शाहजहाँपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा गांधी भवन प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित भा0ज0पा0 विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने जिले के विधायको का शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाते हुये सम्मान किया। उक्त अवसर पर मा0 मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने दल के राजनैतिक उतार चढ़ाव की जानकारी देते हुये कहा कि सभी लोगो को अपना आचरण और व्यवहार अच्छा रखना है। जनता का कार्य एवं उनकी बात बड़े ही शालीन ढ़ग से सुनना है और जिस व्यक्ति का जो कार्य हो उसे सही ढ़ग से करवायें। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है अगर कार्य और व्यवहार अच्छा रहा तो वह हमेशा याद रखती है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास के लिये पारदर्शी ढ़ग से कार्य करे गंाव के विकास के लिये सरकार अच्छा खासा पैसा देती है। गांव में लगे कि फलहा प्रधान ने गांव का इतना अच्छा विकास किया है। निष्पक्ष होकर समान रूप से जो ग्राम प्रधान गांव का विकास करते है वह हमेशा याद रखे जाते है। मा0 मंत्री जी श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की सोच अच्छी है उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया है। इस अभियान सभी ग्राम प्रधान अपना पूरा सहयोग दे और प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक अपने-अपने गांव की सफाई का अभियान चलाये। उन्होंने कहा कि जब ग्राम प्रधान स्वंय सफाई कार्य करेगें तो उनके साथ गांव के लोग भी अनुसरण करते हुये सफाई कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ऐसे मुख्यमंत्री बने है जो जनता के विकास और भलाई के लिये लगातार सोचते है और उसको अमल में लाते है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा था कि राज भी बदलेगें और समाज भी बदलेगे। हमारी प्राथमिकताए ऐसी है कि समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा  कि आम आदमी यह चाहता है कि उसका विकास हो। इसलिये सभी प्रधान भाई विकास के पथ को आगे बढ़ाने का कार्य करेगें। अखिल भारतीय प्रधान सगंठन की ओर से मंत्री जी श्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधायक पुवायां श्री चेतराम, विघायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा, विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक कटरा, वीर विक्रम सिंह (पिं्रस), अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव आदि को शाल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, महासचिव नानकचंद, उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा, जिलाध्यक्ष पवन सिंह, मुनेश्वर सिंह आदि ने मा0 मंत्री जी का फूलमाला पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया।

No comments: