Translate

Thursday, April 27, 2017

पांच मुहल्लों मे 61 जगह पकड़ी बिजली चोरी

*प्रशासन का छापेमारी अभियान*
*** पांच मुहल्लों मे 61 जगह पकड़ी बिजली चोरी***

फीरोजाबाद ।। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन का छापेमारी अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को पांच मुहल्लों में छापेमारी की गई, जिसमें 61 स्थानों पर चोरी पकड़ी गई। ज्यादातर लोग कनेक्शन होते हुए भी दूसरे केबल डालकर चोरी करते पाए गए।तीसरे दिन सुहाग नगर फीडर से जुड़े करबला, नई बस्ती, कोटला मुहल्ला, पुरुषोत्तम नगर और देव नगर में चेकिंग कराई गई। एक्सईएन सिटी चंद्रशेखर के नेतृत्व में विद्युत अधिकारी, जेई और डिसकनेक्शन टीम सुबह साढ़े पांच बजे एकत्र हुए। इसके साथ ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई। तीन टीमों ने घर, दुकान जाकर चेकिंग की। इस दौरान जहां भी दो दो केबल जाती दिखाई दीं। वहां सघनता से जांच हुई। इसमें पता चला कि कनेक्शन धारकों ने बिजली का बिल कम करने के लिए कटिया डाल रखी थी।इसके लिए विद्युत विभाग की केबल में चोबे और कीलें गाढ़ी गई थीं। चोरी की बिजली से घरों में कूलर और फ्रिज चलते मिले। चार स्थान ऐसे मिले जहां विद्युत कनेक्शन था ही नहीं। सीधे कटिया डालकर चोरी हो रही थी। एसडीओ प्रथम सत्यनरायण सिंह ने बताया कि कुल 61 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना दक्षिण में तहरीर दी गई है। अभियान साढ़े सात बजे तक चला। टीम में एसडीओ द्वितीय राजीव पुष्कर और एसडीओ रसूलपुर अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बिजली विभाग की इस छापेमारी से बिजली चोरों में खलबली मची हुई है‼
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: