Translate

Thursday, April 20, 2017

जलन के चलते लगाई खेत में आग 40 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख

जलन के चलते लगाई खेत में आग 40 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख

शिकोहाबाद के गाँव रूँधऊ में मुन्नालाल पुत्र किताब सिंह यादव के 40 बीघा खेत में गेंहू की फसल के 3 ढेर लगे हुए थे।जिसमे किसी ने शाम लगभग 7:30 बजे आग लगा दी।जिसमे 40 बीघा खेत की फसल जल कर राख हो गयी।आग को लगा देख आस पास के ग्रामवासी आग बुझाने पहुँचे पर तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: