Translate

Thursday, April 27, 2017

अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलबीर सिंह ने   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण

मोहम्मदी - अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलबीर सिंह ने   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण किया जिसमें जननी सुरक्षा यूनानी योगा के साथ साथ पूरे स्टाफ की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । डॉ0 बलवीर सिंह ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तत्काल भुगतान के साथ-साथ आशाओं के भी भुगतान की तत्काल व्यवस्था करने को कहा वही भर्ती वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल पूछा व सफाई की व्यवस्था देखी और मरीजो को साफ बेड सीट तथा सफाई की बात कही उन्होंने मरीजों से ज्यादा भीड़ मरीज के पास न लगाने और सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा जिससे संक्रामक रोग न फैल पाएं वहीं विशेषकर यूनानी पद्धति में एनपी सीडीइस के अंतर्गत यूनानी डॉक्टरों और योगा के डॉक्टरों से भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  बलवीर सिंह ने बताया कि काम संतोषजनक मिला है सभी को समय से ड्यूटी पर आने सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने को कहा है औचक निरीक्षण में प्रमुख रूप से चिकित्सा अधिकारी डॉ0सुरेंद्र कुमार सिंह डॉ0 धर्मेंद्र वर्मा, डॉ0हारिस योगा  चिकत्सक, डॉ0 गिरीश कुमार और फार्मेसिस्ट सुशील शुक्ला  शबीना हबीब मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: