मोहम्मदी खीरी -नगर मे एक ओर जहाँ मादक पदार्थों की विक्री जोरो पर है, वहीं दूसरी ओर नगर के मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयों की बिक्री भी खुलेआम हो रही है और उन नशीली दवाइयों का सेवन नौनिहालों व युवा वर्ग के लोग कर रहे हैं क्योंकि इन हैं और बर्बादी की कगार पर पहुँच रहे हैं।लेकिन इतना सब होने के बाद भी इस ओर न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई ध्यान जा रहा है और न ही जिला प्रशासन का । जिसके चलते इन मेडिकल स्टोरों के मालिक मनमाने ढंग से इन नशीली दवाइयों को बेचकर मालामाल हो रहे हैं और इनका सेवन करने वाले कंगाल हो रहे हैं जबकि शासन द्वारा नशीली दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। किन्तु पैसों के लालच में आकर यह मेडिकल स्टोर मालिक लोगों को जीवन बचाने की दवाइयों के साथ- साथ नशीली दवाइयाँ भी बेंच रहे हैं। बताते चले कि नगर के अधिकांश मेडिकल स्टोरों में नशीली दवाइयों की बिक्री जोरों पर होती है लेकिन इस अपराध को कोई रोकने वाला नहीं है जिसके चलते इन मेडिकल स्टोर मालिकों के हौसले और बुलंद हो रहे है लेकिन सोचने की बात है कि अभी तक जिला प्रशासन की नजर इधर नही गयी है।नवयुवा पीढी नशे की लत से अपने स्वास्थ्य को खराब कर रहे है ।किसी सहारा देने की बजाय खुद किसी के सहारे की जरूरत महसूस करते नजर आते है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, April 21, 2017
नशीली दवाइयों का सेवन नौनिहालों व युवा वर्ग के लोग कर रहे है जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment