Translate

Saturday, April 22, 2017

सफाई को लेकर फिर उठ रहे है सवाल

सफाई को लेकर फिर उठ रहे है सवाल
____________________
रायबरेली नगरपालिका परिषद की अव्यवस्था एवं लापरवाही से जल्द ही वार्ड संख्या 19 गांधीनगर रायबरेली में बीमारी का जन्म
(जावेद आरिफ )
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
_______________________
रायबरेली के मनिका रोड पर स्थित गांधी नगर वार्ड संख्या 19 नगर पालिका परिषद में जलभराव वह गंदगी से पटी नालियों से क्षेत्रीय लोगों का जनजीवन खतरे में दिखाई पड़ रहा है तथा यही स्थिति रही तो जल्द ही जानलेवा बीमारियों का जन्म होना तय माना जाता है  कई बार क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रायबरेली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त वार्ड संख्या में उत्पन्न समस्या से निजात दिलाए जाने व सफाई कर्मी नियुक्त कर गंदगी से पटी नालियों को साफ कराए जाने का अनुरोध किया किंतु आज तक कोई तवज्जो नहीं दिया गया और ना ही सफाई कराई गई परिणाम 0 रहा मोहम्मद अकील  पुत्र सत्तार  निवासी बड़ा घोसियाना ने आज लोगों के साथ श्रीमान जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया और यह अवगत कराया गया कि इस बजबजाती नालियों का वह गंदगी जलभराव से निजात मिलने की मांग की

No comments: