*आगन्तुकों को तत्काल अटेण्ड करने हेतु महिला डेस्क/रिसेप्शन आॅफ़िसर की नियुक्ति।*
फिरोजाबाद।जनपद के समस्त 21 थानों पर कर दी गयी है विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला आरक्षियों की तैनाती । 01-मई से होगी नयी व्यवस्था बहाल ।पुलिस लाइन्स के सभागार में आयोजित कार्यशाला में SSP ने स्वयं इन कर्मियों को विधिवत् प्रशिक्षण दिया; और कहा कि आप लोग सदैव पीड़ित की जगह ख़ुद को रख कर सोचिये तो आपका काम अपने आप बेहतर हो जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी कोई फ़रियादी आपके पास आए तो सहानुभूतिपूर्वक उसे बैठायें; पीने के लिए पानी आॅफ़र करें और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनें। तत्पश्चात, तथ्यों एवं परिस्थितियों के माकूल कार्यवाही करें और निस्तारण करायें। जनता के प्रति दुर्व्यवहार की प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लिया जायेगा। जाँच कर कठोर कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment