Translate

Friday, April 28, 2017

स्थानीय होने के नाते जो आशा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करे उन्हें हटा दिया जाये - जिलाधिकारी

स्थानीय होने के नाते जो आशा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करे उन्हें हटा दिया जाये - जिलाधिकारी


 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ंिसह की अध्यक्षता में गत दिवस कैम्प कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ंिसंह ने निर्देश दिये कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर यह सुनिश्चित करे कि उनके यहां शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हो। यदि अस्पताल में कोई संसाधनों की कमी है तो उसे बताये जिससे उसकी पूर्ति कराने हेतु कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि ज्यादातर आशा की नियुक्ति स्थानीय स्तर की ही है। स्थानीय होने के नाते जो आशा गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करे उन्हें हटा दिया जाये। क्योंकि उनके कार्यो की शिथिलता के कारण जिले की प्रगति में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि जो आशा और ए0एन0एम0 अच्छा कार्य कर रही है। उन्हें रोलमाडल के तौर प्रदर्शित करते हुये अन्य आशा व ए0एन0एम0 को जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाती है और आशा द्वारा सूचना नही दी जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने पाया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्र्तगत 78.82 प्रतिशत की ही महिलायें लाभान्वित हुई है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन महिलाओ के अस्पतालो में प्रसव हो उनको व उनके परिवार के लोगो को 48 घण्टे रूकने के लिये समझाये और यह बताये कि उनके जाने के बाद मां व बच्चें को कुछ परेशानी हो सकती है। इसलिये वह रूके रहे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस वर्ष टीकाकरण का प्रतिशत ठीक है उन्होंने गरीबो के मोतिया बिन्द के आप्रेशन कराने पर जोर दिया।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि इस शनिवार को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रो पर सभी अधिकारियों को लगाकर मां व बच्चें के पोषाहार के विषय में बताया जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्रो पर पहुंचकर अधिकारी ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगें। बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि बण्डा, जैतीपुर, खुटार, निगोही विकास खण्डों की सी0एच0सी0 की टीकाकरण में प्रगति अच्छी नही है। उन्होंने निर्देश दिये कि जो आशा काम न करे उन्हें हटा दिया जाये तथा एन0एन0एम0 के कार्यो की जांच/समीक्षा हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुये यह जानकारी प्राप्त की जाये कि क्या कारण है कि जो स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति शतप्रतिशत नही हो पाती। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को चेकलिस्ट दी जाये कि उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किये गये है। 8 मई से शुरू होने वाले इन्द्रधनुष कार्यक्रम के प्रथम दिन एवं अन्तिम दिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों की रैली निकालकर जनजागृति लाई जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जो सुपर वाइजर फील्ड में न जाये उनका वेतन रोकते हुये कार्यवाही की जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति एवं किये जा रहे कार्यो के विषय में अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


No comments: