Translate

Friday, April 28, 2017

90 ग्रामों के 90 तालाबो के जीर्णोद्वार व खुदाई का कार्य एक साथ शुरू

90 ग्रामों के 90 तालाबो के जीर्णोद्वार व खुदाई का कार्य एक साथ शुरू



 शाहजहाँपुर। जिले मे मनरेगा योजनान्र्तगत  90 ग्रामों के 90 तालाबो के जीर्णोद्वार व खुदाई का कार्य एक साथ शुरू किया गया। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ंिसंह ने मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु के साथ विकास खण्ड भावलखेड़ा के ग्राम बादशाहनगर में प्रातः पहुंचकर भूमि पूजन एवं फावड़ा चलाकर गांव के दो एकड़, 3.91 लाख की लागत से मियानी तालाब के खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तालाबो, पोखरो के खुदाई के साथ-साथ तालाब में इनलेट, आउटलेट एवं रैम्प का कार्य मनरेगा योजना से कराया जायेगा तथा तदोपरान्त फैसिंग, चबूतरे आदि का कार्य राज्य वित्त/14वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तालाबो को शासन द्वारा दिये गये मानक के अनुरूप ही बनाया जाये तथा साप्ताहिक रूप से तालाबो की खुदाई की प्रगति की समीक्षा भी की जाये। तालाबो पर हो रहे कार्यो की प्रगति का प्रतिदिन ब्हाटसप पर सूचना भी मंगाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 दिन के अन्दर समस्त तालाबो की खुदाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये। इसकी लगातार समीक्षा की जाये। जिलाधिकारी ने बादशाहनगर के मियानी तालाब की खुदाई का शुभारम्भ करते हुये निर्देश दिये कि इस तालाब का लेखपाल से पूरा सीमांकन आज ही करा लिया जाये और तालाब के चारो ओर पिलर बनाये जाये। जितना तालाब की भूमि है उसमें पूरा खुदाई की जाये। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि खुदाई का कार्य मानक के अनुसार प्रतिदिन कराये। तालाब के चारो ओर वृक्षारोपण भी कराये तथा बैठने के लिये चबूतरे भी बनवाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने बताया कि जिले के 15 विकास खण्डों में आज 90 तालाबो पर एक साथ खुदाई का कार्य शुरू कराया गया है। जिसमें विकास खण्ड बण्डा में 9 तालाब, ब्लाक मिर्जापुर में 3 तालाब, ब्लाक कलान में 6 तालाब, जलालाबाद में 10 तालाब, तिलहर में 5 तालाब, जैतीपुर में 8 तालाब, खुटार में 2 तालाब, कांट में 7 तालाब, सिंधौली में 8 तालाब, ददरौल में 6 तालाब, भावलखेड़ा में 7 तालाब, मदनापुर में 2 तालाब, कटरा/खुदागंज मंे 6 तालाब, पुवायां में 5 तालाब एवं विकास खण्ड निगोही में 3 तालाबों पर आज एक साथ खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बादशाहनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो रही पढ़ाई एवं बच्चों को दिये जा रहे मिड् डे मील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिड ड्े मील में बच्चों को दिये जा रही तहेरी को स्वंय खाकर गुणवत्ता की जांच की।  उन्होंने पाया कि तहेरी में चावल व आलू ही पड़ा है। कोई सब्जी व प्रोटीनयुक्त कोई खाद्य पदार्थ नही डाला गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों में प्रोटीन की कमी है। इसलिये ग्राम प्रधान/प्रधानाध्यापक उन्हें प्रोटीनयुक्त भोजन अवश्य दें। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी करते हुये जिलाधिकारी ने पाया कि बच्चों को भविष्य में वह क्या बनेगे इसकी जानकारी नही दी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों को कैरियर बनाने के लिये कैरियर काउंसिंलिग अवश्य कराई जाये। मौके पर जिलाधिकारी ने छात्राओं/छात्रो से उनकी पढ़ाई आदि की जानकारी की। कुल पंजीकृत 88 छात्र/छात्राओं में मात्र 33 छात्र/छात्राओं की उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को स्कूल में लाने हेतु गांव के पांच बुजुर्ग/बुद्धिजीवी लोगो की समिति बनाई जाये जिससे वह बच्चों के माता-पिता को जागरूक करते हुये स्कूल भिजवाये इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा, ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी (पं0) आदि उपस्थित रहें।

No comments: