Translate

Thursday, April 20, 2017

मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के निर्देश पर पेय जल समस्याओं के त्वरित समाधान कराने के दिये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के निर्देश पर पेय जल समस्याओं के त्वरित समाधान कराने के दिये निर्देश


 शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने शासन के निर्देश पर पेय जल समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए विकास भवन स्थित प्रथम तल कक्ष संख्या 213 में कन्ट्रोल रूम खोलने के निर्देश दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05842-226636 है। उन्होंने कहा है कि नोडल अधिकारी /जिला विकास अधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454464695 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सहायक लेखाधिकारी इन्द्रपाल हैं। जिनका मोबाइल नम्बर 9451104544 है। कन्ट्रोल रूम में रनवीर सिंह, संजीव कुमार, मुकेश कुमार बाथम, दिनेश कुमार गुप्ता चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल रूम कार्यालय कार्य दिवस पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि कन्ट्रोल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एक रजिस्टर बनायेगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त पेयजल से सम्बन्धित शिकायतों का अंकन करते हुए उनके निस्तारण हेतु अधिशासी  अभियन्ता जल निगम एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराकर पेयजल समस्या का निस्तारण करायें तथा प्रत्येक दिवस कार्य की प्रगति सहायक लेखाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगें तथा सहायक लेखाधिकारी साप्ताहिक प्रगति से जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेगें। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होंगे।



No comments: