Translate

Friday, April 28, 2017

भूमि सुधार निगम फर्रूखाबाद द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

भूमि सुधार निगम फर्रूखाबाद द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई



शाहजहाँपुर। जिले के कलांन एवं जलालाबाद एवं सदर तहसील के 26 गांवों की 1756 हेक्टेयर ऊसर भूमि को सुधार कर कृषि योग्य भूमि बनाने हेतु ऊसर सुधार निगम द्वारा कार्य करना प्रारम्भ कर दिया गया। उक्त भूमि सुधार से 3282  कृषकों को फायदा मिलेगा।जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले मंे उ0प्र0 भूमि सुधार निगम फर्रूखाबाद द्वारा क्रियान्वयन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो को अच्छी तरह कराया जाये। उन्होंने पाया कि विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम मिर्जापुर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय, नरसुईया बम्हनी चैकी की कुल 454.434 हेक्टेयर व जलालाबाद के केवल रामपुर चिलौवा, धरमपुर पिडरिया, कोयलाज्ञानपुर, सुगसुगी एवं कुदौली की कुल 375.892 हेक्टेयर उप इकाई पृथ्वीपुर कलांन के ग्राम दारानगर अरथरी,पटनादेवकली,पृथ्वीपुर कुबेरपुर द्वितीय,धर्मपुरगनेशपुर एवं तिहार के कुल 340.646 है0 एवं उपइकाई कलान के मोहददीनगर घटमौरा,पृथ्वीपुरढाई,मलेवा,पृथ्वीपुरकुबेरपुर प्रथम,शेखपुर कुर्रिया,नूरपुरतरसौरा एवं थरिया के कुल 358.087 है0 व उपइकाई ददरौल के ग्राम कैलाह,कुरसेली,उड़ैला तथा सहवाजपुर के 197.495 है0 भूमि कुल 1726.554 है0 भूमि में  प्रक्षेत्र विकास का कार्य यथा- मेड़बन्दी,समतलीकरण,सिचाई नाली, फील्ड डेªन,लिंक डेªन,बोरिंग आदि का कार्य कराना आरम्भ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऊसर सुधार हेतु कराये जा रहे सभी कार्य मानक के अनुसार कराये जाय तथा कार्यो की गुणवत्ता बनाये रखे सभी कार्यो की फोटोग्राफ/वीडियो भी बनाया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि जो कार्य अवशेष है उन्हें चरणबद्व ढंग से  प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूर्ण कराये।जिलाधिकारी ने कहा कि आज बढ़ती हुई जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए खाद्यान की आपूर्ति हेतु उत्पादन भी आवश्यक है। चूकि भूमि का क्षेत्र जितना कृषि योग्य है उससे और अधिक बढ़ाया जाना जरूरी है और भूमि तभी बढ़ेगी जब अनुपजाऊ भूमि को कृषि योग्य बनाया जाय। जिले के 3282 किसानो की ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए जो उपचार किया जा रहा है इससे उन परिवारो की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। बैठक में परियोजना प्रबन्धक डा0 डी0बी0सिंह ने विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो यथा- किसानो की सहमति से क्षेत्र का चयन,मेड़बन्दी,समतलीकरण,सिचाई नाली,फील्ड डेªन,लिंक डेªन एवं बोरिंग आदि कार्यो के विषय में अवगत कराया । उन्होने कहा कि जिन-जिन ग्रामो का चयन किया गया है उन- उन ग्रामो में अन्य सहयोगी विभाग भी अपनी लाथार्थीपरक योजनाओ का भी लाभ पात्र किसानो को दिलाये। उक्त बैठक में  मुख्य चिकित्साधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर,उप निदेशक(कृषि) डा0 प्रभाकर सिंह,जिला कृषि अधिकारी,लीड बैक मैनेजर,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी सहित भूमि सुधार निगम के जिला समन्वयक,उप प्रबन्धक एवं टी0सी0ओ0 एवं  सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments: