Translate

Thursday, April 20, 2017

नौकरी का झांसा देकर मुंबई में दे रहे प्रताड़ना, लौट कर बताई आप बीती

नौकरी का झांसा देकर मुंबई में दे रहे प्रताड़ना, लौट कर बताई आप बीती

(जावेद आरिफ)
ब्यूरो चीफ राय बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

-गरीबी और लाचारी का फायदा उठाने का आरोप, 15 दिन पूर्व का मामला

खीरो रायबरेली  खीरों थाना क्षेत्र के रमुवापुर दुबाई के तीन लड़को पर नौकरी के नाम प्रताड़ना का आरोप। रिजवान निवासी गौरीगंज हरदासपुर थाना मिल एरिया के खिलाफ खीरो थाने में दी तहरीर। सूरज 17 वर्ष , सुनील व अनिल पुत्र राकेश को बेकरी का काम सिखाने के नाम पर मुम्बई में किया जा रहा था उत्पीड़न, भाग कर आये लड़को का रिजवान साथी अजय चिकवा पर आरोप। परिजनों ने सुनी आपबीती तो सूरज के पिता रामबाबू ने खीरों थाने में लागई न्याय की गुहार।

No comments: