Translate

Sunday, April 23, 2017

प्राथमिक विघालय मे बच्चो को मिलने वाली सेवाए सुचारू रूप से नही मिल पा रही

मोहम्मदी -विकास खण्ड मोहम्मदी के अन्तर्गत ग्राम नकेडा के प्राथमिक विघालय मे बच्चो को मिलने वाली सेवाए सुचारू रूप से नही मिल पा रही है ।ग्रामीणो की माने तो इस विघालय मे एम डी एम की व्यवस्था ठीक ढंग से नही चल पा रही है ।बच्चो की संख्या अधिक है पर मौके पर बच्चे कम ही आते है ।विघालय के प्राधाचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा बताते है कि इस समय गन्नाआदि का कार्य गाॅव के किसानो के पास चल रहा है ,ज्यादातर बच्चे किसानो के घर के है । इस वजह से बच्चे कम ही आपाते है ।इसकी सूचना एन पी आर आशीष कुमार मिश्रा को भी दी गयी इस बावत उन्होने वताया कि इस तरह की शिकायते पहले भी आचुकी है ।ग्रामीणो का कहना है कि इस विघालय मे उच्चस्तरीय अधिकारी के माध्यम से जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।येसे ही विकास खण्ड के अन्तर्गत लगभग विघालयो मे वच्चो की संख्या कम आना एक विषम समस्या वनी हुई है ।विघालयो के साथ साथ आॅगनवाडी केन्द्रो का हाल भी वहुत ही दैनीय है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: