Translate

Sunday, April 23, 2017

जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में जाकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में जाकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 


  शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज शहीद पार्क में जाकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहीद पार्क की बाउन्ड्री की सफाई कराते हुये उसमे पेंटिग कराई जाये और जहां पर घास बड़ी है उस घास का कटवाकर बराबर किया जाये। शहीद पार्क में लगे विभिन्न फूल शोभादार आदि वृक्षों का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो पौधे सूख गये है उनके स्थान पर नये पौधे लगवाये और यह ध्यान रखे कि पौधे सूखने न पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शहीद पार्क में आने वालो के लिये जो बेंच बनी है उनकी अच्छी तरह सफाई और रंगाई करा दी जाये। उन्होंने कहा कि शहीद पार्क साफ-सुथरा और स्वच्छ होना चाहिये चिड़िया का घोसला नही लगना चाहियें। बच्चों के खेलने वाले स्थान का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी झूले व उपकरण सही कराये और खेलने के उपकरण और लगवाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शहीदों की लगी मूर्तियों पर स्टिक कलर लगाये जिससे वह साफ-सुथरी बनी रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहीद पार्क साफ-सुथरा औ सुव्यवस्थित लगें। शोभादार वृक्षों की छटाई करके उन्हें सुन्दर और आकृषित बनाया जाये। शहीद पार्क में अनावश्यक वस्तुये कोई इधर उधर न फेके तथा कोई धूम्रपान, तम्बाकू आदि का सेवन न करे। इसपर शहीद पार्क के कर्मचारी विशेष निगाह रखेगें।अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने विसरात घाट के पास बने हुये खन्नौत नदी पर बने नये पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि पुल के दोनो तरफ अभी अप्रोच रोड नही बना है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वह अप्रोच रोड शीघ्र बनवाये जिससे नगर के यातायात व्यवस्था को और सुचारू किया जा सके।  उन्होंने पुल की गुणवत्ता और निर्माण कार्यो के विषय में जानकारी की।इस अवसरो पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुनेन्द्र सिंह राठौर, विनियमित क्षेत्र के जे0ई0 आदि उपस्थित रहें।

No comments: