Translate

Saturday, April 29, 2017

रिलीज से पूर्व ही बटोर रही सुर्खियां फिल्म पहल

रिलीज से पूर्व ही बटोर रही सुर्खियां फिल्म पहल
************************************
   
सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत देश विदेशो में भी अपनी अगल ही पहचान रखता है क्योंकि प्रतिभाओं की यहाँ कमी नही है इसलिए बोलते है इंडिया इज द वेस्ट । मैं बात कर रहा हूँ भारत के सूबे उत्तर प्रदेश की जहाँ एक फिल्म अपने निर्माण के दौरान ही बहुत चर्चा मे है । यह फिल्म है " पहल " ।  जिसका निर्माण एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन मुबंई  के बैनर तले किया जा रहा है । फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ,  बलिया आदि स्थानों पर अनवरत रूप से जारी है। फिल्म के बैनर के साथ अधिकांश कलाकार नवोदित है । मगर फिल्म की चर्चा का विषय उसके कलाकार नही बल्कि फिल्म की कहानी और उसकी लोकेशन है । वर्तमान मे जब बालीवुड हिंसा, सैक्स और धर्म पर आधारित अनर्गल सामग्री परोस रहा है तथा मनोरंजन मात्र ही रहा गया है सामाजिक व आध्यात्मिक और सन्देश परक फिल्म देखने को ही नही मिलती  वहीं निर्माता रामसूरत बिंद ने ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया जो वर्षों पूर्व फिल्म उद्योग के प्राण हुआ करता था । उनकी पूरी फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है । इसकी कथा पटकथा और गीत सुरेश कुमार एकलव्य द्वारा लिखे गए हैं । फिल्म की कहानी मे प्रेम तो जरूर है मगर फिल्म पूरे देश को एक संदेश के रूप मे बनाया जा रहा है । इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह आसानी से समझ मे आ जाता है कि फिल्म के माध्यम से ग्रामीण पृष्ठभूमि और लोगो की जीवनशैली को कितनी  बारीकी से प्रदर्शित किया जा रहा है ।फिल्म की  चर्चा का बड़ा पहलू है किसी काल्पनिक सैट का निर्माण फिल्म निर्माता ने नही किया है । पहल   देखने से दर्शक वास्तविक दृश्यों से अभिभूत हो उठेंगे । फिल्म की ऐसी पारदर्शिता शायद ही किसी फिल्म मे देखने को मिलती हो । पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी थियेटर के बड़े कलाकार हैं ।इस फिल्म मे उनका एक साधारण से लड़के का रोल है जो भटककर एक गाँव मे पहुंच जाता है ।  नायिका की भूमिका प्रियंका रघुवंशी निभा रही है जो एक ड़ाक्टर के किरदार में है। इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश ओम, सुनील निषाद,  आशा, बृजनाथ, विपिन गोर, मुकेश जायसवाल और अजय प्रजापति जैसे कई परिपक्व कलाकार फिल्म मे बड़ी भूमिकाओं में है ।फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे बलराम बिंद पहल की लोकेशन, कहानी और कलाकारो के अभिनय से काफी आश्वस्त है । उन्हे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे  है । साथ ही वह कहते हैं पहल केवल दर्शको के लिए बनाई जा रही है। अपने पहले ही प्रयास को वह आस्कर तक भेजने पर विचार कर रहे है । अब यह फिल्म के रिलीज के बाद ही साबित हो पायेगा कि निर्माता, निर्देशक और लेखक के प्रयासो  को दर्शक कितनी स्वीकृति दे पाते हैं। मगर पहल ने जो सुर्खियां बटोरी है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म खास जरूर है । बताते चले फिल्म पहल की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जल्द ही दर्शकों के बीच होगी फिल्म 'पहल'।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

1 comment:

Ramsurat Bind said...

अभिनेता राजशेखर साहनी M.A. Art of Performance Vardba University Maharashtra से की पहली हिंदी फिल्म है । कई विश्वविद्यालयों काम रंग मंच से सीधे फिल्म पहल से बालीवुड स्टार्स की लिस्ट में शामिल ।