फ़िरोज़ाबाद में आज दिनांक21 अप्रैल को सुहाग नगर निवासी भावना यादव अपने घर से किसी महिला को दिखाने पति संग जिला महिला अस्पताल में आई थी। वह लाइन में लगी थी पर्चा अंदर पहुँच गया था। महिला का आरोप है तभी अस्पताल का सफाई कर्मचारी शशि कपूर पुत्र होतीलाल अपने किसी परिचित को दिखने गैर लाइन दिखवाने लगा तभी उक्त महिला ने विरोध किया तो सफाई कर्मी अभद्रता करने लगा।इस पर महिला का पति आ गया तो उसने अपने साथियो को बुलाकार उसके पति की धुनाई कर दी। फिर महिला जिला अस्पताल में बनी चौकी पर गयी। मौके पर पहुँची चौकी पुलिस ने खास गंभीरता न दिखवाते हुए महिला को अंदर दिखवाने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक महिला सफाई कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर देने की बात कर रही थी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, April 21, 2017
अस्पताल में सफाई कर्मी ने महिला से की अभद्रता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment