मोहम्मदी - विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो मे बच्चो की उपस्थिति बहुत ही कम हो रही है ।जिम्मेदारो से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि इस समय गेहूॅ की कटाई आदि का कार्य चल रहा है इसी कारण बच्चे कम ही विघालय आपाते है ।शौचालय , पानी , सफाई की व्यवस्था अच्छी नही दिखाई दी ।ज्यादातर विघालयो मे साफ सफाई व शौचालय की व्यवस्था सही नही दिखाई दी ।क्षेत्र के ग्राम सहिजना , मोहम्मदपुर दीना ,कचनार, रामपुर मिश्र, जैती , फिरोजपुर ,पिपरिया कप्तान, खन्देउरा आदि मे स्थित प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैयनीय बनी हुई है ।बच्चो की पढाई भी सुचारू रूप से नही हो पा रही है ।वहीं ऑगनबाडी केन्द्रो की स्थिति बहुत ही खराब देखी जा सकती है ।केन्द्र समय पर खुलते ही नही है ।बच्चो को मिलने वाली सुविधाए नही मिल पाती है जिसके चलते बच्चो को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।ग्रामीणो का कहना है कि इसमे कोई सुधार अभी तक नही हो सका है ।जिला प्रशासन की नजर अभी तक इधर नही गयी है ।ग्रामीणो ने प्रशासन से जाॅच की माॅग की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Thursday, April 20, 2017
विघालयो मे साफ सफाई व शौचालय की व्यवस्था सही नही, जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment