मोहम्मदी/खीरी. सत्ता परिवर्तन के बाद भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने पुराने रवैया से बाज नहीं आ रहे। इसकी बानगी सीएचसी मोहम्मदी में देखने को मिली,जहां एक्सीडेंट के सात मरीज सीएचसी के बाहर तड़पते रहे और यहाँ तैनात डॉक्टर इमरजेंसी सेवा ठप कर नदारत मिले। जब इसकी सूचना सीएमओ खीरी को दी गयी तब सीएओ के निर्देश पर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर अश्विनी को भेजकर कर घायलों को इलाज मुहैया कराया जा सका। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सीएससी पहुंचकर यहां के हालात देख विधायक ने डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी और सुधर जाने के निर्देश दिए। उधर विधायक के सीएचसी पहुंचने की भनक लगते ही एसडीएम मोहम्मदी नागेंद्र कुमार सिंह भी सीएचसी पहुंचे और सीएमओ को पूरे प्रकरण से अवगत कराया,साथ ही लापरवाह डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।उपजिलाधिकारी ने अस्पताल का हाजिरी रजिस्टर चेक किया जिसमें उन्होंने देखा कि प्रत्येक शनिवार को डॉक्टर अपने घर चले जाते हैं और सोमवार को वापस लौटते हैं। एसडीएम नागेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी भी सीएमओ खीरी को दी। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सीएचसी में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही उजागर होने के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायेगी!!
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, April 17, 2017
सत्ता परिवर्तन के बाद भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने पुराने रवैया से बाज नहीं आ रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment