Translate

Wednesday, April 19, 2017

पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष गेंहँू उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा

पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष गेंहँू उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा

शाहजहाँपुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी टी0के0 शिबु अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने किसान दिवस के अवसर पर किसान भाईयों से गेंहँू की उत्पादन के विषय में जानकारी ली। जिसमें किसानों द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष गेंहँू उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा है और खाद्य विपणन अधिकारी ने भी अवगत कराया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गेंहू की पैदावर अधिक हुयी है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कृषि से सम्बन्धित कोई शिकायत है तो किसान भाई संज्ञान में दे,तो उस शिकायत का निस्तारण किया जायेगा। जिसपर किसान  जितेन्द्र नाथ आर्य ने बताया कि लगभग दस वर्ष हो चुके है शारदा नहर कि सफाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नहर का पानी कभी भी समय से खेती करने के लिये नही मिलता है, जिसपर प्रभारी जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि नहर कि सफाई कराकर किसानों की खेती में पानी समय से उपलब्ध कराया जाये। वेदपाल सिंह निवासी ग्राम पंरसारा परसरी, विकास खण्ड निगोही ने बताया कि 11 हजार की विद्युत लाईन के झूलते तारो को पोल लगवाकर सही कराया जाय। का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि झूलते हुए तारो को ठीक कराये। जिला गन्ना अधिकारी से गन्ने की उत्पदाकता की जानकारी करने पर पाया कि इस वर्ष गन्ने का उत्पादन जनपद के विकास खण्ड निगोही में अधिक हुआ है, और चीनी का उत्पादन भी अधिक रहा है। जिला प्रभारी अधिकारी ने किसानो की समस्याओ को सुनते हुए सम्बन्धितो को निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये। उक्त अवसर पर खाद्य विपरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि सहित किसान भाई उपस्थित रहे।



No comments: