Translate

Thursday, April 27, 2017

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवनसभा कक्ष में सम्पन्न

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवनसभा कक्ष में सम्पन्न


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवनसभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं होगी उनका सम्बन्धित विभागें के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से देश समृद्धशाली और विकसित होता है। बैठक में मेसर के0आर0पल्प जमौर द्वारा फैक्ट्री के गेट के बाहर मलवा अत्यधिक गंदगी के विषय पर जिलाधिकारी ने उसे हटाने और वहां वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये थे। बैठक मंे जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिये कि एक दिन में सरफराईज चेकिंग कराते हुए फैक्ट्री के बहते हुए पानी को चार बार सेम्पुल लेकर पानी की जांच करायें। राइस मिलों का धान कुटाई, भाड़ा, सूखन की छूट, वारदाने का पैसा काटने सम्बन्धी मामले पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पी0सी0एफ0, एफ0सी0आई0, स्टेट एग्रो एवं उपायुक्त उद्योग अलग से मेरे साथ बैठक कर पूरी स्थिति से अवगत करायें जिससे इसका समाधान किया जा सके। हरदोई रोड पर आवास विकास परिषद द्वारा गृह स्थान योजना के मामले में निर्देश दिये कि इस विषय में शासन को कार्यवाही हेतु पत्र भिजवायें। निरसल हाईवे रोजा में जाम लगने व प्रदूषण के समय जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एन0एच0आई0 के अधिकारी को बुलाकर उनसे सही ढंग से मिट्टी डलवाने के लिए निर्देश दिये जायें। उक्त बैठक में उद्यमी अशोक अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में ब्वायलर के आपरेटर्स की मांग ज्यादा है। इसलिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा ऐसे युवको को प्रशिक्षित करे जिससे उन्हें रोजगार दिया जा सके। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आई0टी0आई0 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एवं इच्छुक 50 छात्रों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाये। रोजा औद्योगिक आस्थान मंे ने, हाईवे की सड़क ऊँची होने पर औद्योगिक क्षेत्र मंे बरसात के समय  पानी भर जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग रमेश चन्द्रा को निर्देश दिये कि वह औद्योगिक क्षेत्र क ेजल भराव के निकासी हेतु  नाला, नाली, सड़क  बनवाने हेतु सर्वे कराकर स्टीमेट बनवा लें जिससे कार्य कराने हेतु आवश्यक धन के लिए शासन के लिए मांगा जा सके। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0 शिबु, पुलिस क्षेत्राधिकारी,  अशोक अग्रवाल, रामचन्द्र सिंगल, किशन अग्रवाल, हरि किशोर गुप्ता, सुरेश सिंह, विश्वामित्र तथा उद्यमी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments: