Translate

Thursday, April 20, 2017

नगर की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान 22 अप्रैल को शुरू किया जायेगा

नगर की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान 22 अप्रैल को शुरू किया जायेगा

शाहजहाँपुर। नवागन्तुक जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 22 अप्रैल दिन (शनिवार) को प्रातः 7 बजे से खिरनीबाग चैराहे से नगर की सफाई कराने का अभियान चलाया जायेगा। सफाई अभियान का नोडल विभाग अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर होगें। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह जी के नेतृत्व में नगर की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान 22 अप्रैल को खिरनीबाग चैराहे से शुरू किया जायेगा। जिसमें नगरपालिका के अधिकारी/कर्मचारी सहित जिले के समस्त विभागों के अधिकारी, आदि  उपस्थित रहेगे। उन्होंने कहा है कि उक्त सफाई अभियान में  क्षेत्र के सभासद, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था व अन्य संस्थाओं आदि लोगों से भी अपील है कि वह भी उक्त दिवस को प्रातः 7 बजे खिरनीबाग चैराहे पर आकर सफाई अभियान में सहयोग करें।



No comments: