Translate

Thursday, April 27, 2017

बरैचा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक नदा रत मिले

मोहम्मदी - शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए जो प्रयास सरकार कर रही थी उसका असर अब देखने को मिल रहा है  । खण्ड विकास अधिकारी ए के सिंह ने मोहम्मदी विकासखंड के बबौरी और बरैचा प्राथमिक विद्यालय का सुबह 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया जिसमें अनेको अनिमताओ के साथ अध्यापक नदारत मिली  बबौरी में जहां बच्चों की संख्या बहुत कम मिली वही प्रधानाचार्य मौके पर मिली वहीं और अध्यापक नदारत मिले उसके बाद बरैचा प्राथमिक विद्यालय में श्रीमती नीलम श्रीवास्तव और पूनम पांडे अनुपस्थित मिले ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: