मोहम्मदी खीरी - प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विघालयो मे मध्यान्ह भोजन,दूध,फल और विघालयो की पुताई आदि के नाम पर सरकारी धन की हो रही लूट एवं शिक्षा की दैनीय दशा से बच्चो के भविष्य पर हो रहे खिलवाड को सामाजिक संगठन "राष्ट्र रक्षक दल" ने भ्रष्टाचार की संज्ञा देते हुए इस मामले की एक उच्चस्तरीय जाॅच कमेटी गठित कराकर जनपद खीरी सहित प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्चप्राथमिक विघालयो की जाॅच कराने की सरकार से माॅग की है ।सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक बी.एल.द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियो को भेजे अपने पत्र मे कहा है कि प्राथमिक और उच्चप्राथमिक विघालयो के प्रधानाध्यापक व विभागीय अधिकारियो के संगठित गिरोह के द्वारा सरकारी धन का बन्दर बाॅट किया जा रहा है ।बच्चो की शिक्षा व्यवस्था दिनो दिन खराब होती जा रही है ।संगठन ने अपनी तीन सदस्सीय कमेटी बनाकर जिले के अधिकाॅश प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो मे शिक्षा की दैनीय दशा के लिए जिम्मेदार कारणो को जानने हेतु सर्वे कराया जिसमे प्रधानाध्यापक और विभागीय अधिकारी एवं सरकार की लापरवाही को काफी हद तक जिम्मेदार पाया ।संगठन ने शिक्षा की दैनीय दशा और सरकार की आॅखो मे धूल झोक कर वच्चो के अधिकारो के हनन जैसे गम्भीर तथ्यो पर सरकार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय कमेटी गठित कराकर जाॅच एवं कार्यवाही की माॅग की है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Friday, April 28, 2017
सरकारी धन की हो रही लूट एवं शिक्षा की दैनीय दशा से बच्चो के भविष्य पर हो रहे खिलवाड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment