Translate

Wednesday, April 19, 2017

एसएसपी अजय कुमार की अपराधों व् अपराधियों पर लगाम लगाने की सक्रियता ला रही है रंग

*एसएसपी अजय कुमार की अपराधों व् अपराधियों पर लगाम लगाने की सक्रियता ला रही है रंग*

फिरोजाबाद। सूबे के जनपद में 14 शातिर चोरों का एक बड़ा गैंग सरगना समेत गिरफ़्तार,भारी मात्रा में चोरी का सामान, ट्रक, बाइक और असलाह-कारतूस भी हुआ बरामद।पत्रकार वार्ता के दौरान आज दोपहर एसपी सिटी कार्यालय पर किया गया खुलासा।एसएसपी ने शHातिरों को पकड़ने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित ।एसएसपी अजय कुमार पांडे ने कहा  की घटनाओं पर अंकुश लगाना और घटनाओं का जल्द खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी तथा अपराध कैसा भी हो अपराधी बच नही पायेंगे,किसी भी कीमत पर फ़िरोज़ाबाद के लॉ एंड आर्डर को बिगड़ने नही दिया जायेगा*

No comments: