Translate

Wednesday, April 19, 2017

पल्सर बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए थैला

**** फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद शिकोहाबाद में शिक्षक से लाखों की लूट*****

***** पल्सर बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए थैला ******

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नारायण रोड पर आज दोपहर एसबीआई शाखा से एक लाख बीस हजार रुपये निकाल कर बाइक कही दूर खड़ी कर पैदल आ रहा था इसी दौरान लिबर्टी शोरूम के पास दो पल्सर सवार लुटेरों ने नोटों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। वे घबरा गए और घर गए। देर सायं शिकोहाबाद थाने में करीब सात बजे अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ अनिल कुमार का कहना लगातार चल रहा चेकिंग अभियान। की जा रही लुटेरों की तलाश

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: