स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला दीवानी न्यायालय में वृद्धजन व वादकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
शाहजहाँपुर। जिला विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला दीवानी न्यायालय में वृद्धजन व वादकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका जिला जज श्री मोहम्मद फैज आलम खां ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिला जज ने लगे कैम्प में अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड पे्रशर की जांच कराई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला जज ने कहा कि यह शिविर विशेषकर वृद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा न्यायालय में आये आम लोगो के लिये आयोजित किया गया है। जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। यदि कोई विशेष जांच की आवश्यकता होने पर शिविर में बनाया गया पर्चा जिला अस्पताल में मान्य होगा। उसके स्थान पर दूसरे पर्चे की आवश्यकता नही होगी। आज लगे उक्त शिविर में कुल 307 लोगो का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, श्री आसिफ इकबाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा सहित जजी के अधिकारी/कर्मचारी एवं सामान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment